HomeUncategorizedTop 5 Best South Indian Thriller Suspense Movies Hindi Dubbed
Top 5 Best South Indian Thriller Suspense Movies Hindi Dubbed
Top 5 Best South Indian Thriller Suspense Movies Hindi Dubbed
कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ और हाली में 19 दिन के लिए लॉकडाउन आगे बड़ा दिया गया है और हर कोई घर पर बैठे-बैठे काफी ज्यादा बोर भी हो रहे है तो चलिए जानते है Top 5 South Indian Suspense Thriller Movies in Hindi Dubbed के बारे में जो आपके दिमाग को पूरी तरह से हिला कर रख देगी।
इस फिल्म में देखने को मिलेंगे अरुण विजय बात करे तो इस फिल्म की कहानी की तो इस फिल्म में हत्या हो जाती है इस हत्या के दौरान एक तस्वीर देखने को मिलती है जहा पर हत्या करने वाले व्यक्ति का चेहरा साफ़-साफ़ नज़र आता है उसके बाद पुलिस उस हत्या करने वाले को ढूढ़ती है।
लेकिन इत्तिफ़ाक़ से पुलिस को दो चेहरे वाले मिल जाते है जिसमे से एक हत्यारा होता है उसके बाद से पुलिस की परेशानियाँ और भी बढ़ जाती है और पुलिस चकमे में आ जाती है की आखिर इनमे से हत्यारा कौन है वैसे फ़ोटो में तो होती ही एक हत्यारे की तस्वीर लेकिन पुलिस जिसको पकड़ती है वो हमशकल होते है।
ऐसे में पुलिस को केस को सुलझाने में बहुत टाइम चला जाता है ऐसे ही कही घुमाव फिल्म में देखने को मिलते है वह बात करे तो क्लाइमेक्स की हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी क्लाइमेक्स काफी बेहतरीन है और कहानी तो एक नंबर है यह फिल्म आसानी से यूट्यूब पर मिल जायेगोइ Thadam Full Movie Hindi Dubbed.
इस फ़िल्म में देखने को मिलती है सामंथा बात करे फिल्म की स्टोरी की तो इस फिल्म में सामंथा एक आर्टिकल लिखना चाहती है जो की रोड़ एक्सीडेंट के ऊपर है जिन-जिन लोगों का नाम आर्टिकल में होता है
उन सभी की मौत एक ही तरीके से होती है इस वजह से पुलिस को शक होता है की इन सब लोगो को मारने वाली सामंथा ही है और फिल्म का क्लाइमेक्स देख कर आप चौक जाओगे बता दे की यह फिल्म यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेगी U-turn Full Movie Hindi Dubbed.
3. Maayavan
Director: C.V. Kumar Language: Tamil, Hindi Genres: Action | Mystery | Sci-Fi | Thriller Producers: C.V. Kumar, K. E. Gnanavel Raja Screenplay: C.V. Kumar, Nalan Kumarasamy Star: Sundeep Kishan, Lavanya Tripathi, Agaran
इस फिल्म देखने को मिलते है संदीप किशन और जैकी श्रॉफ अगर बात करे तो फिल्म की स्टोरी की तो फिल्म स्टोरी काफी जबदरस्त और सबसे अलग है।
फिल्म की स्टोरी में विल्लियन होता है उसके पास एक अलग पॉवर रहता है उस पॉवर से वो जब मरता है तब उसकी आत्मा किसी और इंसान में चली जाती है तो ऐसे में विल्लियन अमर होना चाहता है।
फिल्म की कहानी है वो सस्पेंस से भरी हुई है और फिल्म का क्लाइमेक्स देख कर होश उड़ जाएंगे और यह फिल्म देखने के बाद आपके अलग सा महसूस करेंगे और आपकी बोरियत पूरी तरह से ख़तम हो जाएगी।
अगर आप इस फिल्म की कहानी जानते है तो फिल्म को देखने में बिलकुल मज़ा नहीं आएगा बता दे की फिल्म की कहानी शुरवात में देखने पर बोरियत सी लगेगी लेकिन रुको जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती जाती है वैसे-वैसे फिल्म को देखने में मज़ा आने लगता है।
लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही जबदरस्त है और सस्पेंस से बड़ा हुआ है फिल्म का क्लाइमेक्स देखने पर आपके होश तो उड़ेंगे ही लेकिन साथ ही साथ यह फिल्म आपको रोकने पर मजबूर कर देगी बता दे की Ghatak Raat Movie Hindi Dubbed में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी।
5. Ratsasan
Director: Ram Kumar
Writer: Ram Kumar
Stars: Vishnu Vishal, Radha Ravi, Sangili Murugan
Language: Hindi, Tamil
Genres: Action | Crime | Thriller
इस फिल्म को लेकर बहुत तारीफे बटोरी जा रही है अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा तो जरुर देखे क्युकी इस फिल्म की कहानी देख कर आप चौक तो जाओगे लेकिन उसके बाद आप सोचते रह जाओगे इस फिल्म के बारे में बात करते तो फिल्म की स्टोरी की तो स्कूल की लडकिय गायब हो जाती है और लडकियों की हत्या हो जाती है।
लेकिन जहा से लडकिय गायब होती है वहा से मिलता है गिफ्ट बॉक्स इसके बाद जब पुलिस हत्यारे को ढूढने निकलती है तो पुलिस को हत्यारा इस्तनी आसानी से नहीं मिलता लेकिन जो फिल्म के हत्यारे को देखने के बाद चौक जाओगे और उसे देखने के बाद रोगटे खड़े हो जाएंगे।
बता दे की फिल्म की स्टोरी बहुत होई शामदार और जबदरस्त है यह फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं करेगी और इस फिल्म का क्लाइमेक्स इस्तना कमाल का है इस फिल्म की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाओगे अगर आपने ने यह फिल्म नहीं देखी है तो जरुर देखे यह फिल्म यौ१तुबे पर आसानी से मिल जाएगी Ratsasan Full Movie Hindi Dubbed.
Disclaimer
भारतीय कानून के तहत किसी Original Content की Piracy करना एक दण्डनीय अपराध है. इस प्रकार की piracy का पूर्ण विरोध करती है. यहाँ पर दर्शायी गयी content केवल आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के विषय में जरुरी जानकारी प्रदान करने के लिए हैं.
इसका उद्देश्य कभी भी और किसी भी प्रकार से piracy और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहना प्रदान करने के लिए बिलकुल भी नहीं हैं. कृपया ऐसी websites से दूर रहें और फिल्म डाउनलोड करने का सही रास्ता चुनें.