![]() |
हिमांशी खुर्राना ने बताया की क्यों उन्होंने जस्सी गिल को अनफॉलो किया, जानिए पूरी सच्चाई |
बिग्ग बॉस 13 के बाद हिमांशी खुर्राना कही न कही सुर्ख़ियों में नजर आ ही जाती है, हाल ही में खबर निकल कर आ रही है की उन्होंने पंजाब के बड़े सिंगर जस्सी गिल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसको लेकर अब खूब सुर्खियां बटोरी जा रही है।
इसको लेकर हिमांशी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा भी जाहिर किया है, बता दे की 12 मई को शहनाज़ गिल और जस्सी गिल का नया गाना आ रहा है, इसका टीज़र 2 दिन पहले ही रिलीज़ किया गया था अब ऐसे में अचानक से खबरे आने लगी की पंजाब की ऐश्वर्या राय यानिकि हिमांशी खुर्राना ने जस्सी गिल्ल को अनफॉलो कर दिया है।
(1/1) Follow unfollow Wts d ruckus behind dis, 1st of all do your homework, I rarely followed Punjabi/Indian celebrities Bcz never believe in these ‘online rishte’. Pehle hi follow ni kiya to unfollow kaha se karungi & I am not free at all to keep an eye Wts going on social media— Himanshi khurana (@realhimanshi) May 10, 2020
(1/3) I still called @jassiegill he said, “muje random call aaya media house se, they asked about this, I even don’t know wt happened. They modified my statement and published.”
Following unfollowing someone is not a proof of any Relation— Himanshi khurana (@realhimanshi) May 10, 2020
आखिरी में लिखते हुए वो कहती है की किसी को फॉलो करना या उनफ़ोल्लोव करना किसी रिश्ते का प्रमाण नहीं है। उन्होंने बताया की वो जस्सी उनके काफी अच्छे मित्र है.